ABOUT US
Hello Friends,
दोस्तों इस ब्लॉग में आपको रोजना कुछ नया सिखने को मिलेंगे कंप्यूटर आज की जरुरत और कल का भविष्य है।
मैं सुमन साहु आपका स्वागत करता हूँ मेरा ब्लॉग www.computernoteshindi.com इस ब्लॉग में आपको रोजाना कंप्यूटर, टाइपिंग, सोशल मीडिया इत्यादि से सम्बंधित आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे।

SUMAN SAHU
मेरा पता – मैं जिला – लोहरदगा, राज्य – झारखण्ड, देश – भारत के एक छोटे से गांव- मुंदो का रहने वाला हूँ।
मेरी शिक्षा – मैंने हिंदी विषय से M.A की पढ़ाई की है। अतिरिक्त शिक्षा – Computer – ADCA,CCC, Tally ERP9 Typing – Hindi & English
मैं कंप्यूटर एवं टाइपिंग प्रशिक्षक भी हूँ। जिला लोहरदगा में मेरा एक प्रशिक्षण केंद्र है । जिसका नाम (S.S. INFOTECH COMPUTER & TYPING EDUCATION) जो फ़रवरी, 2013 से अब तक सफलता पूर्वक चल रहा है। मैं एक सिमित क्षेत्र में जानकारियां देता था। मुझे जानकारियां लिखना और उसे आप सभी तक शेयर करने में बहुत ख़ुशी होती है। मैं सुचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जानकारियां लिखना और शेयर करना ज्यादा पसंद करता हूँ। क्योंकि मैं इस क्षेत्र में अच्छी अनुभव रखता हूँ। मेरा उद्देश्य है की आप लोगों तक एक Unique एवं Informative जानकारी ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा सकूँ ।
COMPUTER NOTES HINDI मेरा हिंदी ब्लॉग है। जिसे मैंने 16 मई 2021 को बनाया था और लगातार जानकारियां देने के प्रयास कर रहा हूँ।
मैंने ब्लॉग्गिंग के लिए हिंदी भाषा को चुना। क्योंकि हमारा देश भारत एक हिंदी भाषी देश है। यहाँ अधिकतर हिंदी बोलने और पढ़ने वाले लोग निवास करते हैं।
दोस्तों अगर आपको मेरे ब्लॉग में दी गई जानकारियों से कुछ सिखने को मिलता है। तो आप इस ब्लॉग www.computernoteshindi.com को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को भी शेयर कर सकते हैं। और आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।