Objective Computer Questions and Answer In Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हेलो आइए पढ़ते हैं कंप्यूटर में Objective Questions और उसके Answer के बारे में जो आप के विभिन्न कंप्यूटर एग्जाम्स में काम आएंगे। तो देखते हैं Objective Computer Questions and Answer In Hindi के बारे में।
Objective Computer Questions and Answer
वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार करती है डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य प्रयोग के लिए स्टोर करती है क्या कहलाती है?
कंप्यूटर।
आपके कंप्यूटर का प्रत्येक घटक कौन से दो चीजों से मिलकर बना है?
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर।
कंप्यूटर के मुख्य कार्य क्या है?
डाटा को स्वीकार करना;
डाटा को सूचना में प्रोसेस करना;
डाटा और सूचना को स्टोर करना;
सूचनाओं का विश्लेषण करना।
कंप्यूटर प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य क्या है?
डाटा को सूचना में बदलना।
कंप्यूटर डाटा को एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ताओं को
डाटा इनपुट करने देते हैं।
किसी अर्थ पूर्ण ढंग से व्यवस्थित या प्रस्तुत किए गए डाटा को क्या कहते हैं?
सूचना(Information).
Computer Data को मैन्यू प्लेट करता है जिसे कहते हैं।
प्रोसेसिंग।
Data के तथ्यों का अर्थ ही निरूपण है जबकि सूचना-
अर्थ पूर्ण रूप से व्यवस्थित डाटा है।
वह कौन सी डिवाइस है जो कंप्यूटर सिस्टम बनाती है और जिन्हें आप देख और छू सकते हैं?
हार्डवेयर (Hardware)।
कंप्यूटर के उपयोग करने का क्या लाभ है?
कंप्यूटर तेज गति से गन्ना करता है और इनमें विशाल मात्रा में डाटास्टोर किया जा सकता है।
बैंकिंग लेनदेन ECS का क्या अर्थ है?
इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस।
कंप्यूटर के पास कौन से काम करने की क्षमता नहीं है?
सोचने की क्षमता।
कंप्यूटर के क्षेत्र में IT का पूरा नाम क्या है?
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)।
भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता।
देश का पहला कंप्यूटर साक्षरता जिला कौन सा है?
मल्लपुरम (केरल).
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को।
कंप्यूटर साक्षरता का क्या अर्थ है?
कंप्यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना।
वैसे कंप्यूटर उपयोगकर्ता जो कंप्यूटर के विशेषज्ञ नहीं है क्या कहलाते हैं?
एंड यूज़र (End User)।
कंप्यूटर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले तथा इससे वंचित लोगों के बीच का अंतर क्या कहलाता है?
डिजिटल डिवाइड (Digital Divide)।
क्या आप जानते हैं?
इंटीग्रेटेड सर्किट आईसी का विकास 1958 में जैक किल्बी तथा रॉबर्ट नोई द्वारा किया गया। सिलिकॉन की सतह पर बने इस प्रौद्योगिकी को माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का नाम दिया गया। यह चीफ अर्धचालक पदार्थ सिलिकॉन या जर्मे नियम के बने होते हैं।
कंप्यूटर विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
चार्ल्स बैबेज को।
आईबीएम का पूरा नाम क्या है?
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन।
संसार का सबसे पहला गणना यंत्र का क्या नाम है?
अबेकस (Abacus)।
विश्व का पहला कंप्यूटर किसने बनाया था?
चार्ल्स बैबेज ने।
विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर कौन सा है?
ऐनियक (ENIAC)।
वाणिज्यक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर कौन सा था?
यूनिवैक (UNIVAC)।
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर कौन सी भाषा में थी?
मशीनी लैंग्वेज में।
आईसी चिप का निर्माण किससे किया जाता है?
सेमीकंडक्टर से Semiconductor)।
मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को नकल करने वाली सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर कौन होगा?
क्वांटम कंप्यूटर (Quantom Computer)।
किस कंपनी ने सर्वप्रथम माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था?
इंटेल कंपनी (Intel Corporation)।
किस पीढ़ी के कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर चिपका प्रयोग पहले किया गया?
चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में।
कार तथा बाइक में लगा गति मापक यंत्र किस कंप्यूटर का उदाहरण है?
एनालॉग कंप्यूटर का (Analog Computer)।
आपने क्या सीखा?
दोस्तों आज के पोस्ट में हमने सीखा विभिन्न तरह के कप्यूटर क्वेश्चन और उनके आंसर के बारे में। इसी तरह के आगे और भी पोस्ट पढ़ने के लिए इस पोस्ट पर लगातार आते रहे। और अपने जानकारी कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ाते रहें। ताकि आप किसी भी परीक्षा के क्वेश्चन का आंसर सही सही दे सके।
Previous Post Link देखना ना भूलें।
How to Use Keyboard of Computer?
कंप्यूटर का इतिहास एवं उसका विकास
A to Z Keyboard Shortcut key [2022]
Use of Design Tab in MS Power Point in हिंदी [2021] What is Design Tab in MS Power Point
Insert Tab in Power Point, पावर पॉइंट में इन्सर्ट टैब का उपयोग [2021]
व्यू टैब क्या है? व्यू टैब का प्रयोग एम एस एक्सेल में
एम एस एक्सेल में होम टैब क्या है ? What is Home Tab in MS Excel?