What is Reference Tab in MS Word? MS Word me Reference Tab Kya hai? hindi me ( एम एस वर्ड में रिफरेन्स मेनू क्या है)
दोस्तों अब तक आप ने चार पोस्ट Computer क्या है? Home Tab Kya Hai? Insert Tab kya hai? और Page Layout Kya hai? के बारे में जान चुके हैं आज की पोस्ट में हम सीखेंगे Reference Tab के बारे में।
हैल्लो दोस्तों नमस्कार,
मैं हूँ सुमन कुमार और आप देख रहे हैं मेरा पोस्ट www.computernoteshindi.com पर। आज की पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ MS Word Ke andar Rerefence Tab kya है? और Reference Tab Kaise Kam Karta hai? के बारे में विस्तार से तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक देखे। यह पोस्ट आपके लिए ही है।
Table of Contents
What is Reference Tab?
दोस्तों Reference Tab एक एडवांस लेवल का Tab है जिसके प्रयोग से कोई बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण करने या उससे संबंधित रिसर्च पेपर तैयार करने के साथ ही किताब आदि लिखने में भी किया जाता है। जब भी कोई किताब आदि लिखा जाता है तो किताब के पहले पेज पर इंडेक्स बनाया जाता है, जिसका मतलब पाठक को पाठ्यक्रम का पेज नंबर बताने के लिए किया जाता है तथा जब आप कोई भी आर्टिकल या कोई भी Document में Image के माध्यम से बताना चाहते हैं तो Bibliography या Caption का प्रयोग करते हैं।
आइए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Reference में कितने ग्रुप हैं और उनके क्या कार्य हैं?
इसे भी देखें!
MS Word me Reference Tab के समूह का नाम एवं उनके कार्य

Reference Menu
दोस्तों Reference Tab के अंदर मुख्य रूप से 6 (छह) Sub Groups हैं।
- Table of Contents
- footnote
- Citations & Bibliography
- Captions
- Index
- Table of Authorities
What is Table of Contents-
दोस्तों Table of Content का मतलब होता है सामग्री की तालिका या वस्तुओं की सूची यानी कि Index बनाना उसी को हम कंप्यूटर की भाषा में Table of content कहते हैं.
जैसे –
इसे भी देखें!
एम एस वर्ड में होम टैब क्या है ? What is Home Tab in MS Word?
एम एस वर्ड में इन्सर्ट टैब क्या है ? What is Home Tab in MS Word?
What is Footnotes-
दोस्तों आप सोच रहे होंगे यह नोट्स तो पढ़ें हैं पर यह फुटनोट्स क्या है? जी हां दोस्तों यह फुटनोट भी आपके बहुत काम की चीज है कैसे आइए जानते हैं। आपको एक उदाहरण से समझाता हूं मान लीजिए आप किसी भी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं या क्लास में आपके शिक्षक कुछ नोट्स करा रहे हैं। अब इसी बीच में कोई ऐसा शब्द आ गया जो आपके लिए बिल्कुल नया हो और उस शब्द का अर्थ भी आपको बता दिया जाता है। अब आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है कि आप उसे आगे के लिए अपने कॉपी में नोट कर के रखना चाहेंगे। अब आप सोच रहे हैं उसे अपने कॉपी में कहां पर लिखे जो आपको आसानी से दिखाई दे। तब आप अपने कॉपी के पन्ने में कहीं भी एक स्थान पर उसके लिए जगह बना लेते हैं और लिख देते हैं। जी हां दोस्तों एकदम उसी तरह कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट में काम करते समय फुटनोट की सहायता से किसी भी वर्ड को डिफाइन कर सकते हैं जो कि आपके पेज के नीचे होगा।
What is Citations and Bibliography?
दोस्तों यह कमांड आपके Document में हम किसी और के कार्य को यदि सम्मिलित करते हैं। या फिर आपके ही डॉक्यूमेंट में मौजूद किसी जानकारी के स्रोतों के बारे में किसी को बताना चाहते हैं, तो इसे Citation & Bibliography Command की सहायता से बता सकते हैं।
इसे भी देखें!
पेज लेआउट टैब क्या है ? What is Home Tab?
कंप्यूटर क्विज एम एस वर्ड पार्ट – 1 [COMPUTER QUIZ MS WORD PART -1]
Citation कैसे इन्सर्ट करें?
Citation Insert करने के लिए नीचे दी गई Rules को फॉलो करें।
Reference⇒ citations & Bibliography Insert⇒ Citations↵
अब आपके सामने Create Source के नाम से एक डायलॉग बॉक्स खुल जायगा। फिर Source को Select करें जिसे आप Book, Website या फिर रिपोर्ट जहाँ से भी लिया गया हो। उसके बाद OK में Click करे आपका Citation तैयार हो जायगा।
Bibliography-
दोस्तों इस कमांड से आप जो Citation बनाते हैं उसका इंडेक्स बनाने के लिए Bibliography का प्रयोग किया जाता है। इसको बनाने के लिए तीन फॉर्मेट दिया जाता है जिसमें Bibliography, Reference तथा Work Cited तीनों का प्रयोग अलग- अलग किया जाता है। जब किसी लेखक के बारे में बताना होता है, तो आप Bibliography का प्रयोग करते हैं और जब किसी Website के बारे में बताना होता है, तो रिफरेंस का प्रयोग तथा जब किसी के काम के बारे में बताना होता है, तो Work Cited का प्रयोग करते हैं।
Manage source-
जो साइटेशन बनाया जाता है उसमे अगर किसी प्रकार की एडिटिंग या डिलीट करने के आवश्यकता पड़ती है तो मैनेज सोर्स का प्रयोग करते हैं।
What is Captions?
दोस्तों हम लोग हर चीज को उसका एक नाम देते हैं ताकि हम उसे जल्दी में खोज सकें या जान सके इसके लिए यह भी कुछ इसी तरह का है। जैसे जब हमारे डॉक्यूमेंट में जो इमेज होते हैं उसका कैप्शन की मदद से प्रत्येक का एक नाम दे सकते हैं जिससे उस Picture को समझने में आसानी होती है। दोस्तों जिस तरह हम अपने डॉक्यूमेंट में Table of Contents बनाते हैं उसी तरह Caption के द्वारा Table of Figure भी बना सकते हैं इस तरह टेबल का कार्य डॉक्यूमेंट में मौजूद सभी इमेज को सूची में रखना होता है।
इसे भी देखें!
Computer Quiz Mix Part- 3 [2021]
What is Index?
दोस्तों Index के बारे में तो आप जान ही गए होंगे क्योंकि मैंने इसके बारे में पहले ही कुछ चर्चा कर चुका हूं। अगर नहीं तो आइए देखते हैं इंडेक्स या यूं कहें कि प्रत्येक पेज की विषय सूची बना सकते हैं। यह सभी के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। जिस तरह डॉक्यूमेंट के प्रत्येक पेज के लिए अलग-अलग इंडेक्स बना सकते हैं उसी तरह आप किसी टॉपिक के लिए भी इंडेक्स बना सकते हैं। आप इसे विषयों की सूची (List of Topic) भी कह सकते हैं।
What is Mark Entry?
दोस्तों जब आप डॉक्यूमेंट में कुछ काम करते हैं और आपको कोई महत्वपूर्ण चीज मिल जाती है तब आप उसे हाईलाइट करना चाहते हैं। तो इसे हाईलाइट करने के लिए और उसका इंडेक्स तैयार करने के लिए मार्क एंट्री का प्रयोग किया जाता है। जैसे आप किसी लाइन को मार्क करना चाहते हैं तो आपको Mark Entry Index, Cross-Reference, Current Page Range यह तीन ऑप्शन मिलते हैं।
Cross-Reference-
दोस्तों इस कमांड में आपको टेक्स्ट डालने का ऑप्शन दिया जाता है और यह टेक्स्ट आपको डॉक्यूमेंट में दिखाई देगा। जब आप Mark Entry करते हैं तो आपके डॉक्यूमेंट में Show Hide Enable हो जाता है और जिस चीज को भी आपने हाईलाइट किया है उसका आप इंडेक्स भी तैयार कर सकते हैं।
What is Table of Authorities?
दोस्तों इस कमांड के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट में Table of Authorities भी बना सकते हैं। अर्थात इस डॉक्यूमेंट में जिन चीजों का सहारा लिया जाता है उन सभी Case, Status और Authorities की एक सूची बना सकते हैं।
आपने क्या सीखा ?
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने कंप्यूटर एम एस वर्ड के एक खास टैब Reference Tab क्या है। इसके बारे में बताने की पूरी कोसिस की है आशा करता हूँ जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और आपके अनुसार कहीं कुछ कमी लगती है तो मुझे कमेंट करें ।
धन्यवाद !
इसे भी देखें!
एम एस एक्सेल में होम टैब क्या है ? What is Home Tab in MS Excel?
कंप्यूटर क्विज एम एस वर्ड पार्ट – 1 [COMPUTER QUIZ MS WORD PART -1]
कंप्यूटर क्विज एम एस वर्ड पार्ट – 2 [COMPUTER QUIZ MS WORD PART -2]
कंप्यूटर क्विज एम एस वर्ड पार्ट – 3 [COMPUTER QUIZ MS WORD PART -3]
View Tab kya hai? What is View Tab? Use of View Tab me 2021
कंप्यूटर क्या है ? What is computer?
एम एस वर्ड क्या है ? What is MS Word?
होम टैब क्या है ? What is Home Tab?
इन्सर्ट टैब क्या है ? What is Home Tab?
Pingback: What is Mailing Tab in MS Word? MS Word me Mailing Tab Kya h
Pingback: कंप्यूटर एम एस वर्ड पार्ट- 2 [COMPUTER QUIZ MS WORD PART- 2
Pingback: History of Computer and its Development, Time of Computer.
Pingback: MS Word Ke andar What is Review Tab/Menu? Use of Review Tab
Pingback: View Tab- What is View Tab? Use of View Tab? Groups of View
Pingback: MCQ Computer Quiz MS Excel 2021 hindi GK Computer Quiz 2021
Pingback: Computer Quiz Mix Part- 3 [2021] GK - COMPUTER NOTES HINDI
Pingback: MS Word Computer GK Quiz Part- 4 [2021] hindi - COMPUTER NOTES HINDI
Pingback: MS EXCEL COMPUTER QUIZ PART- 2 - COMPUTER NOTES HINDI
Pingback: Computer Quiz Test Internet 2021 Hindi me - COMPUTER NOTES HINDI
lyrica 150mg us – purchase pregabalin pills lyrica for sale online